LNMU में बीएड के नामांकन की बढ़ी डेट:मोहर्रम की छुट्टी को लेकर विश्विद्यालय का निर्णय, अब 5 अगस्त तक कर सकते आवेदन

[ad_1]

दरभंगा40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फिर बढ़ी बीएड में नमांकन की तिथि। - Dainik Bhaskar

फिर बढ़ी बीएड में नमांकन की तिथि।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed के कोर्स का इस बार संचालन हो रहा है। जिसके तहत जारी की गई नामांकन सूची के अनुरूप छात्रों का नामांकन विश्वविद्यालय में हो रहा है। इसमें विश्वविद्यालय के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। जो की 31 जुलाई को समाप्त हो गया था। लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। जिसके तहत वह कल तक यानी 5 अगस्त तक नामांकन करवा सकते हैं।

विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र।

विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बीच विश्वविद्यालय में मोहर्रम की छुट्टी के कारण हमने देखा है कि छात्रों का नामांकन कब हुआ है इसलिए ऑन द स्पॉट नामांकन के तहत छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बाकी इस विषय में ओर जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट www.biharcetintbed-lnmu.in पर जाकर देख सकते हैं। नामांकन में छात्रों को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय के द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर 7314629842, 9431041694 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल कर छात्र नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

superph login app