[ad_1]
Ladli Bahna Yojana 2nd Installment: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोशल मीडिया पर वीडियो कर संदेश दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संदेश देते हुए कहा कि 2 दिन बाद यानि 10 जुलाई को इंदौर (Indore) में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के दौरान लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी. सीएम ने संदेश में कहा कि 10 जुलाई रो दोपहर 1 बजे सिंगल क्लिक दबाते ही बहनों के खातों में यह राशि आ जाएगी.
वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा “मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में योजना की राशि डालूंगा. बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी. इस दिन लाडली बहना सेना भी शपथ लेगी, ताकि यह सेना लाडली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के क्रियान्वयन में योगदान दे सके.”
योजना का यह दूसरा महिना
साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों से 10 जुलाई को इन्दौर में होने वाले इस कार्यक्रम में जुड़ने की भी अपील की है. कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गांव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही. बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरु की गई लाडली बहना योजना का यह दूसरा महिना है. इससे पहले 10 जून को लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि आ गई थी. अब 10 जुलाई को लाडली बहनों के खाते में राशि आएगी.
इंदौर में हो सकती है और भी घोषणा
लाडली बहना योजना के दूसरे महिने की राशि डालने के लिए आर्थिक नगरी इंदौर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में लगभग एक लाख से अधिक लाडली बहनों के आने का अनुमान है. इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में 1000 रुपये की राशि डालेंगे. चर्चा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान इस योजना में हुए अपडेट की भी घोषणा कर सकते हैं.
[ad_2]