[ad_1]
Gujarat HC Recruitment 2023: दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए गुजरात हाईकोर्ट में बंपर पद पर भर्ती निकली हैं. वे उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस बारे में अभी शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है पर जल्द ही डिटेल में जानकारी प्रकाशित होगी. नोटिस 28 मार्च के दिन रिलीज हुआ है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख अप्रैल महीने के अंत में है जो अभी साफ नहीं हुई है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1499 पद पर भर्ती होगी. ये पद चौकीदार, चपरासी, लिफ्टमैन, वॉटर सर्वर, होम अटेंडेंट, जेल वार्डर आदि के हैं.
ऑनलाइन करना है अप्लाई
गुजरात हाईकोर्ट के इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – gujarathighcourt.nic.in और hc-ojas.gujarat.gov.in. इन वेबसाइट से डिटेल में जानकारी भी पायी जा सकती है और आवेदन भी किया जा सकता है.
कौन कर सकता है आवेदन
गुजरात हाईकोर्ट के इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही अगर आयु सीमा की बात करें तो इनके लिए 18 से 33 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एससी, एसटी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. जबकि पीएच कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी.
देना होगा इतना शुल्क
गुजरात हाईकोर्ट के क्लास 4 पद के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, एसईबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये है. पीएच कैंडिडेट्स के लिए भी शुल्क 150 रुपये है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. जिनका चयन फाइनल हो जाएगा उन्हें नियमों के अनुसार महीने की 22,000 से लेकर 47,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]