[ad_1]
Jharkhand News: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार (16 फरवरी) को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. हालांकि चंपई सोरेन के साथ आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) और कांग्रेस से आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने शपथ लिया था. झारखंड में कैबिनेट का विस्तार पहले ही हो जाना था लेकिन मंत्रियों के नाम में फेरबदल के कारण इसकी तारीख बढ़ा दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के आलाकमान ने कुछ मंत्रियों के नाम पर भरोसा नहीं जताया है
झारखंड में हेमंत सोरेन को ईडी की टीम ने जब गरफ्तार किया उसी वक़्त उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उस वक़्त चंपई सोरेन झारखंड सरकार में परिवहन मंत्री हुआ करते थे. हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन पर भरोसा जताया और पार्टी ने बिना विरोध किए उन्हें अपना नेता मान लिया जिसके बाद चंपई सोरेन ने गठबंधन की सरकार बनाई और विश्वास मत भी जीत लिया. अब इस सरकार के मंत्रियों के नाम की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.
किसका पत्ता कटेगा?
सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर तलवार लटकती दिखाई देने लगी है. सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की टिपणी नहीं की गई है और न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना है. सूत्रों की मानें तों रामेश्वर उरांव,और बादल पत्रलेख का पत्ता साफ होना लगभग तय माना जा रहा है. इनके स्थान पर कई नए चेहरे सामने आ सकते हैं जनमें बेरमो विधायक अनूप सिंह, भूषण बाड़ा, दीपिका पांडेय और रामचंद्र सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. मंत्री पद के लिए भूषण बाड़ा और दीपिका पांडेय का नाम लगभग तय है तो वहीं रामचंद्र सिंह या प्रदीप यादव के नाम पर भी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें– संदेशखाली की घटना पर बाबूलाल मरांडी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- ‘CM की नाक के नीचे…’
[ad_2]