[ad_1]
IPL 2024 Opening Ceremony: IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जहां पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. गत चैंपियन चेन्नई के लिए ये इंडियन प्रीमियर लीग में नौवां औक होगा जब वो सीजन की शुरुआत कर रहे होंगे. एमएस धोनी की टीम इससे पहले 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में भी ऐसा कर चुकी है. क्रिकेट प्रेमियों का RCB vs CSK मैच को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, लेकिन इस सबसे पहले उदघाटन समारोह सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए तैयार होगी. IPL 2024 का उदघाटन समारोह में हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े स्टार शिरकत करेंगे, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आम लोग इस समारोह को कैसे, कब और कहां देख सकते हैं.
IPL 2024 के उदघाटन समारोह में कई बड़े स्टार्स आएंगे
रिपोर्ट्स की मानें तो IPL के आगामी सीजन के उदघाटन समारोह में भारतीय संगीतकार सोनू निगम, एआर रहमान के अलावा बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सोनू निगम और एआर रहमान एकसाथ देशभक्ति पर एक खास पेशकश कर सकते हैं. इस पूरे समारोह की समयसीमा 30 मिनट रखी गई है.
कब और कहां होगा IPL 2024 का उदघाटन समारोह?
IPL 2024 का उदघाटन समारोह 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK vs RCB मैच के शुरू होने से कुछ देर पहले 6:30 बजे शुरू होगा.
IPL 2024 के मैच किस समय शुरू होंगे?
IPL 2024 का शुरुआती मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है, जिसकी शुरुआत रात 8 बजे होगी. वहीं अन्य मुकाबलों की बात करें तो दोपहर में होने वाले मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू किया जाएगा और शाम को होने वाला मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:
RCB UNBOX EVENT 2024: RCB की नई जर्सी ने जीता दिल, विराट कोहली ने स्मृति मंधाना के साथ किया लॉन्च
[ad_2]
Source link