[ad_1]
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 65वां लीग मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास साबित हुआ. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कोहली ने आईपीएल में लगभग 4 साल के बाद शतकीय पारी खेलने में कामयाबी हासिल की. इस मुकाबले में 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली की 100 रनों के पारी के दम पर टारगेट को 19.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
अब विराट कोहली के इस शानदार शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटोर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज नवीन उल हक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि 1 मई को लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में कोहली की नवीन और गंभीर से मैदान पर जमकर बहस देखने को मिली थी.
Gambhir & naveen ul haq 😪#RCBvsSRH pic.twitter.com/esc4qRfD4i
— mister blue tick (@beeing_shah) May 18, 2023
Are we going to see Gambhir vs Kohli in play offs? pic.twitter.com/aIdV6ioVEs
— Sagar (@sagarcasm) May 18, 2023
Just In: Naveen-ul-haq’s Instagram story pic.twitter.com/oWLk3iBtbz
— Kofta (@sharmajiihere) May 18, 2023
Naveen-ul-haq has been rushed to the hospital after this innings by virat #viratkholi pic.twitter.com/8e9wPjlmEt
— AFTAB (@aftab169) May 18, 2023
Bahar niklo naveen ul haq, Aam khalo. #SRHvsRCB pic.twitter.com/cwFTjpGj8r
— Prayag (@theprayagtiwari) May 18, 2023
#ViratKohli𓃵 #SRHvRCB #RCBvsSRH
Naveen Ul Haq and gambhir situation right now 😂😂 pic.twitter.com/n5UsKbvwAz
— 👌⭐👑 (@superking1815) May 18, 2023
Naveen-ul-haq & Gautam Gambhir watching Virat play today pic.twitter.com/G7XKEe7eoa
— Manik Uppal (@maniac_manik) May 18, 2023
इस बहस के कुछ दिन बाद नवीन और कोहली दोनों एक-दूसरे का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए थे. इसमें दोनों ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए एक-दूसरे पर निशाना साधा था. अब कोहली की शानदार शतकीय पारी के बाद फैंस ने गंभीर और नवीन की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी है.
इस सीजन तीसरी बार भिड़ सकते हैं लखनऊ और आरसीबी
अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. लेकिन इन दोनों ही टीमों पॉइंट्स टेबल में अभी स्थिति काफी मजबूत है. यदि चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतती है तो वह टॉप-2 में अपनी जगह बना लेगी. वहीं लखनऊ और आरसीबी यदि अपना-अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतती हैं तो दोनों की भिड़ंत एलिमिनेटर मैच में देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें…
Watch: हेनरी क्लासेन के शतक पर खुशी से उछल पड़ी काव्या मारन, देखें वायरल वीडियो
[ad_2]
Source link