[ad_1]
Rajasthan Royals: आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक देश के नॉर्थ-ईस्ट के मैदानों पर एक भी आईपीएल के मुकाबले नहीं खेले गए हैं. बहरहाल, इस साल फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने कुछ घरेलू मुकाबले असम के गुवाहाटी में खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. संजू सैमसन की टीम 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में अपना मैच खेलेगी. इसके अलावा गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 8 अप्रैल को खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान क्यों चुना?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान क्यों चुना है? दरअसल, राजस्थान रॉयल्स देश के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहती है. इस वजह से संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने गुवाहाटी में मैच खेलने का फैसला किया है. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स की टीम गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. वहीं, अब असम क्रिकेट एसोशिएसन के सचिव देवाजीत साइकिया ने राजस्थान रॉयल्स टीम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना है, इसके लिए मैं टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.
पंजाब और दिल्ली के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी राजस्थान रॉयल्स
हालांकि, इससे पहले आीपीएल 2020 के भी 2 मुकाबले गुवाहाटी में होने थे, लेकिन नहीं हो पाया था. दरअसल, आईपीएल 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुबई में खेला गया था. इस वजह से गुवाहाटी में आईपीएल के मुकाबले नहीं हो पाए थे, लेकिन एक बार फिर आईपीएल गुवाहाटी लौट आया है. अब फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फैंस को दोनों मुकाबले का बेसब्री से इंतजार हैं. गौरतलब है कि संजू सैमसन की टीम 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में अपना मैच खेलेगी. इसके अलावा गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 8 अप्रैल को खेला जाएगा. ये दोनों मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मुकाबले होंगे.
ये भी पढ़ें-
Watch: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का ऋषभ पंत के लिए ‘स्पेशल मैसेज’, वीडियो वायरल
[ad_2]
Source link