iPhone को टक्कर देने जुलाई में आ रहा है Nothing Phone (2), इस दिन होगा लॉन्च

[ad_1]

 Nothing Phone 2, Nothing Phone 2 price in india, Nothing Phone 2 launch date, Nothing Phone 2 specs- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
नथिंग फोन 2 को यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

Nothing phone (2) Launch Date in India: Nothing Phone (1) दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन था जो ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद दिया। अब ग्राहक बेसब्री से Nothing Phone (2) का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को अगले महीने जुलाई में लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि यह मार्केट में सीधे  iPhone और वनप्लस जैसे ब्रांड को टक्कर देगा। 

नथिंग Nothing Phone (2) को 11 जुलाई को लॉन्च करेगी। अगर आप इसे खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो इसे 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। नथिंग फोन 2 में यूजर्स को इस बार कई बड़े अपडेट्स देखने को मिलेगा। कंपनी ने प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी जैसे सेक्शन में कई बदलाव किए हैं जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है। 

Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशन

  1. Nothing Phone 2 में 6.7 इंच की ओएलएड डिस्प्ले मिलने वाली है।
  2. डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। 
  3. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
  4. Nothing Phone 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।
  5. 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा। 

Nothing Phone 2 इंडिया लॉन्च डेट

कंपनी ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी Nothing Phone (2) को 11 जुलाई को ही लॉन्च करेगी। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। बता दें कि Nothing Phone (2) के लॉन्चिंग इवेंट को आप चैनल के ऑफिशियल चैनल पर 11 जुलाई 2023 को शाम 8 बजे से देख सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय यूजर्स को Nothing Phone 2 सस्ता मिल सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह स्मार्टफोन भारत में ही मैन्यूफैक्चर होगा। 

यह भी पढ़ें- इस तरह के AC में बेहद कम आता है बिजली का बिल, 24 घंटे चलाने पर भी नहीं होगी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Leave a Comment