India ODI World Cup Squad 2023: हार्दिक पांड्या का फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे अहम क्यों होने वाला है?

[ad_1]

India Squad for ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान आज मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया. टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं. इस टूर्नामेंट के लिए जब 17 सदस्यीय टीम का एलान किया गया था तो उसी समय वर्ल्ड कप टीम की भी तस्वीर लगभग साफ हो गई थी. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भारतीय टीम के एलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता में हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा दिया. रोहित के अनुसार हार्दिक के टीम में होने से प्लेइंग 11 का संतुलन काफी बेहतर दिखता और गेंदबाजी में भी उन्हें एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाता है. वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई टीम में हार्दिक के अलावा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.

रोहित ने हार्दिक को लेकर कहा कि वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं. उनके होने से हमें एक बेहतर संतुलन मिलता है. उनका फॉर्म हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. उसने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की साथ इससे उनकी परिपक्वता भी दिखाई देती है.

हार्दिक लगातार गेंद और बल्ले से निभा रहे अहम भूमिका

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में यदि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की गिनती सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है. हार्दिक टीम के लिए बल्ले के साथ गेंद से भी मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका निभाते हैं. एशिया कप 2023 में जब भारतीय टीम 66 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी तो यहां से हार्दिक ने ईशान किशन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. साल 2023 में हार्दिक अब तक बल्ले से 367 रन बनाने के साथ 11 विकेट हासिल कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें…

India World Cup Squad 2023: क्या पूरी तरह से फिट हैं केएल राहुल? टीम में जगह मिलने के बाद फिटनेस अपडेट जारी हुआ

[ad_2]

Source link

Leave a Comment