IND vs WI: पहले टेस्ट में बड़ा बदलाव करेगी टीम इंडिया, रोहित के साथ इस बल्लेबाज को मिलेगा ओपनिंग का मौका

[ad_1]

India vs West Indies Test Series: भारतीय टीम 5 जुलाई से वेस्टइंडीज के दौरे पर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए 2 दिन का प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मुकाबले के पहले दिन ओपनिंग की जिम्मेदारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बाएं हाथ के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल दिखाई दिए. चेतेश्वर पुजारा के इस टीम में मौजूद ना नंबर-3 की पोजीशन पर अब टीम इंडिया शुभमन गिल को खिलाने का फैसला कर सकती है. रोहित और यशस्वी के बल्ले से प्रैक्टिस मैच में अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं.

शुभमन गिल के नंबर-3 पर आने से यशस्वी जायसवाल को अपनी उसी पोजीशन पर खेलने का मौका मिलेगा जिसपर वह अब तक घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आए हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर टीम मैनेजमेंट ने कोई आखिरी फैसला नहीं किया है. मध्यक्रम में नंबर-4 और 5 की पोजीशन पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का खेलना पहले से तय है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास इस चीज को टेस्ट करने का एक बेहतर मौका होगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव दिखना तय माना जा रहा है. इसमें पुजारा की जगह विकल्प की खोज भी इसी सीरीज के साथ शुरू हो जाएगी.

केएस भरत या इशान किशन में किसको मिलेगा मौका

12 जुलाई से भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेलना है. इसमें टीम किस विकेटकीपर को मौका देने का फैसला करती है इसपर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं. केएस भरत को अभी तक मिले मौकों में वह कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके. ऐसे में टीम मैनेजमेंट आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले इशान किशन को शामिल करने का फैसला कर सकती है. वहीं अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका देने का फैसला पहले टेस्ट की पिच को देखने के बाद लिया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें…

रिंकू ही नहीं ऋतुराज और जितेश के हाथ भी लगी निराशा, रवि बिश्नोई की हुई वापसी

[ad_2]

Source link

Leave a Comment