IND vs PAK: 'मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता', पाक बॉलर्स पर पूछे गए सवाल पर कप्तान रोहित का जवाब वायरल

[ad_1]

Rohit Sharma Comment On Pakistani Bowlers: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में देखने को मिलती है. सभी क्रिकेट फैंस इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं. 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में दोनों के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर मुकाबला देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान ने जहां अपनी टीम का एलान कर दिया है, वहीं सभी को अब भारतीय टीम के एलान का इंतजार है. वहीं इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तानी बॉलर्स को लेकर दिया गया एक जवाब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अपने परिवार के साथ अमेरिका छुट्टी मनाने के लिए रवाना हो गए थे. वहां पर एक कार्यक्रम में उनसे जब पूछा गया कि वह मौजूदा पाकिस्तानी टीम में किस गेंदबाज को सबसे बेहतर मानते हैं और उन्हें किसकी गेंद खेलने में तकलीफ होती है, तो रोहित ने इसका जवाब बिल्कुल भी अलग तरह से देते हुए सभी को चौंका दिया.

रोहित शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में सब अच्छे बॉलर्स हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. बड़ा-बड़ा कॉन्ट्रोवर्सी होता है. मैं किसी एक नाम लूंगा तो दूसरे को अच्छा नहीं लगेगा, दूसरे का लूंगा तो तीसरे को अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए सभी अच्छे गेंदबाज हैं.


पाकिस्तान को हराना आसान नहीं होता

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही इस सवाल का जवाब काफी सावधानीपूर्वक दिया, लेकिन उन्होंने इस बात को माना कि पाकिस्तान की टीम काफी बेहतर है और उन्हें मात देने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. भारत के एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान से खेलने के अलावा 2 बार और पाकिस्तान से मुकाबला खेलने की संभावना काफी अधिक जताई जा रही है. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच में 14 अक्टूबर को मुकाबला देखने को मिलेगा.

 

यह भी पढ़ें…

Indian Team: तेज़ गेंदबाज़ों को क्यों होती है इंजरी? भारतीय स्टार ने बयां कर दी सारी सच्चाई



[ad_2]

Source link

Leave a Comment

bmw 55 casino login