IND Vs ENG: भारत के गेंदबाजों पर नहीं डाला जा रहा कोई प्रेशर, टीम ने बनाया जबरदस्त प्लान

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs ENG:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 126 रन की बढ़त हासिल कर ली और अभी उसके हाथ में 4 विकेट हैं. चौथे दिन मैच का नतीजा आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसी स्थिति के बीच टीम इंडिया की ओर से साफ कर दिया गया है कि गेंदबाजों पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं डाला जाएगा. इस बात की जानकारी टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">पारस से यह सवाल किया गया था कि टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड को किस स्कोर तक रोकने का प्लान बना रहा है. इसके जवाब में पारस ने कहा कि हम अभी तक किसी भी सेट टारगेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. पारस ने कहा, ”हम चेस के लिए अभी किसी टारगेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. सारा प्लान कल मैदान पर जाने का है. हम कोई टारगेट सेट करके किसी तरह का प्रेशर नहीं डालना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे गेंदबाज से सही एरिया में बॉलिंग करने की उम्मीद रखते हैं और चाहते हैं जल्दी विकेट मिले.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैच का नतीजा आने की संभावना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ओली पोप ने 148 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला है. इसके बारे में बात करते हुए पारस ने कहा, ”दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहतर हुआ है. लेकिन चौथे दिन पिच धीमी होने की संभावना है. टर्न भी बढ़ सकता है. देखना होगा मैच आगे कैसे बढ़ता है. टर्न से हमें ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 436 रन पर सिमटी और टीम इंडिया पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 का स्कोर बनाया था. अब चौथे दिन मैच का नतीजा आने की संभावना है.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Comment