[ad_1]
Rohit Sharma In World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी है. लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, भारतीय कप्तान शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने मुश्किल हालात में अहम पारी खेली. रोहित शर्मा 101 गेंदों पर 87 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. आदिल रशीद ने रोहित शर्मा को आउट किया. दरअसल, एक छोड़ पर लगातार भारतीय बल्लेबाज आउट होते रहे, लेकिन रोहित शर्मा ने दूसरे छोड़ को संभाले रखा.
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का कैसा रहा है प्रदर्शन?
वहीं, इस शानदार पारी के बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब तक रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 66.33 की एवरेज से 398 रन बनाए हैं. हालांकि, इस टूर्नामेंट का आगाज रोहित शर्मा के लिए अच्छा नहीं रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान ने शानदार वापसी की. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े.
वर्ल्ड कप में टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित शर्मा
इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान ने 40 गेंदों पर 46 रन बनाए. इस तरह रोहित शर्मा ने तकरीबन सारे मुकाबले में अच्छी शुरूआत की. अब तक रोहित शर्मा 6 मैचों में 398 रन बना चुके हैं. क्विंटन डीकॉक के अलावा डेविड वार्नर और रचिन रवीन्द्र ने रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link