[ad_1]
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए वापसी की राह मुश्किल हो गई है. रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले की दोनों पारियों में पुजारा के बल्ले ने उनका साथ नहीं दिया. पहली पारी में पुजारा ने महज तीन रन बनाए थे. दूसरी पारी में तो चेतेश्वर पुजारा खाता तक नहीं खोल पाए. इससे पहले पुजारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के लगातार फेल होने के बाद चेतेश्वर पुजारा की वापसी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 6 पारियों में 535 रन बनाकर सिलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर भी कर दिया था. लेकिन सौराष्ट्र की ओर से 5वां मैच खेलते हुए पुजारा दोनों पारियों में पुजारा महज 3 रन ही बना पाए. इस खराब प्रदर्शन का असर पुजारा की औसत पर भी पड़ा है. पुजारा ने इस सीजन में अभी तक 107 की औसत से रन बनाए थे. लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ मिली नाकामयाबी के बाद पुजारा का औसत गिरकर 76.58 पर पहुंच गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुजारा के लिए चांस बाकी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर शुभमन गिल दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहते हैं तो पुजारा के लिए वापसी का रास्ता खुल सकता है. पिछले साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा टीम से बाहर चल रहे हैं. भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके पुजारा ने हाल ही में कहा था कि वो किसी भी हाल में दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">चेतेश्वर पुजारा को हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का साथ भी मिला है. शास्त्री ने शुभमन गिल को चेताया है कि अगर वो रन बनाने में कामयाब नहीं होते तो फिर पुजारा को मौका दिया जाना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि पुजारा रन बना रहे हैं और युवा खिलाड़ी खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें फिर से बुलाया जाना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
[ad_2]
Source link