IND vs AUS ODI: टीम इंडिया में किसको मिलेगी ऋषभ पंत की जगह? ये दो दिग्गज हैं दावेदार

ODI WC 2023: साल 2023 के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सभी की नजरें भारतीय टीम पर टिकी हुईं हैं. दरअसल इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है और ऐसे में घरेलू हालात को देखते हुए टीम इंडिया से सभी को साल 2011 के वाले इतिहास को दोहराने की उम्मीद है. हालांकि उसको लेकर पहले टीम को अपनी खामियों को दूर करना होगा जिसमें ऋषभ पंत की जगह की पर मध्यक्रम में किसी खिलाड़ी को मौका मिलेगा.

टीम इंडिया के सामने इस समय ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर 2 नाम सबसे आगे हैं, जिसमें एक केएल राहुल और दूसरा नाम संजू सैमसन का है. मध्यक्रम में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक बेहतर ही देखने को मिला है. केएल राहुल भले ही टेस्ट फॉर्मेट में अपने फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए हैं, लेकिन वनडे में उनका बल्ला अभी तक काफी बेहतर तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है.

केएल राहुल ने अब तक अपने वनडे करियर में 16 बार नंबर 5 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 50 के औसत से 658 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल के बल्ले से 6 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी भी देखने को मिली है. अंतिम ओवरों में केएल राहुल टीम के लिए काफी तेजी के साथ रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं, जिसमें आखिरी 10 ओवरों में राहुल का स्ट्राइक रेट 162.71 का देखने को मिला है.

संजू सैमसन का भी नंबर 5 की पोजीशन पर अब तक बेहतर रिकॉर्ड

संजू सैमसन भले ही अभी तक लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में मिले मौकों को पूरी तरह से भुनाने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अब तक अपने छोटे से वनडे करियर में खुद को एक बेहतर मध्यक्रम का बल्लेबाज साबित किया है. संजू ने अब तक खेले 11 वनडे मैचों में से 5 पारियां नंबर-5 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की है. इस दौरान संजू ने 52 के औसत से 104 रन बनाए हैं. वहीं संजू का वनडे फॉर्मेट में औसत भी 66 का अभी तक देखने को मिला है.

 

यह भी पढ़े…

VIDEO: कप्तान रोहित शर्मा ने Martin Garrix से लिए DJ टिप्स, बताया मैच से पहले कौनसा सुनते हैं गाना


Source link

Leave a Comment