[ad_1]
IND vs AFG 3rd T20I Innings Highlights: रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 में 121* रनों की पारी खेली. ये रोहित के टी20 आई करियर का पांचवां शतक रहा. रोहित ने फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके अलावा रिंकू ने समझदारी भरी पारी खेलते हुए 69* रन बनाए. बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बोर्ड पर लगाए.
भारत ने ये टोटल तब हासिल किया, जब उन्होंने 4.3 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और अंत होने तक उन्होंने अफगानी गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया. पारी के आखिरी ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 36 रन कूटे. आखिरी तीन गेंदों में रिंकू ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी. 25 रन से पहले 4 विकेट गिर जाने के बाद भारत ने टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जल्दी धवस्त हो गया था. बाएं हाथ के अफगानी पेसर फरीद अहमद मलिक ने शुरुआत में तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था. फरीद ने विराट कोहली और संजू सैमसन को गोल्डन डक पर आउट कर दिया था. इसके अलावा जायसवाल को उन्होंने 04 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई. लेकिन इसके बाद से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने दारोमदार संभालते हुए भारत को 212 रनों के टोटल तक पहुंचाया.
रोहित-रिंकू ने भारत को दिया जीवनदान
4.3 ओवर में महज़ 22 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा देने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने भारत को जीवनदान दिया. रोहित-रिंकू से पहले टीम इंडिया ने चार विकेट यशस्वी जायसवाल (04), विराट कोहली (00), शिवम दुबे (01) और संजू सैमसन (00) के रूप में खोये थे.
इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 190* रनों की साझेदारी की. इस दौरान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 121* रन बनाए. इसके अलावा रिंकू ने 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 69* रनों की पारी खेली.
ऐसा रहा अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट के लिए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 20 रन खर्चे. इसके अलावा अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने 1 विकेट झटका. उन्होंने इस बीच 4 ओवर में 33 रन दिए. बाकी कोई भी अफगानी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका.
ये भी पढे़ं…
IND vs AFG: तीसरे टी20 में भारत का टॉप ऑर्डर धवस्त, फरीद अहमद बने काल; कोहली-संजू गोल्डन डक पर आउट
[ad_2]
Source link