IMD Weather Alert: अगले 3-4 घंटों में इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है मौसम

[ad_1]

Weather - India TV Hindi

Image Source : FILE
मौसम

नई दिल्ली: आज दिल्ली-NCR समेत 21 राज्यों में बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी संभावना जताई है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पिछले 24 घंटे में यहां 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी का कहना है कि सैटेलाइट इमेज यह दर्शाती है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी 

आईएमडी के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और यूपी में आंधी, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने, तूफान और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 

आईएमडी का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 मई से उत्तर पश्चिम भारत को हिट कर सकता है। इसकी वजह से कई दिनों तक बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 

प्रयागराज में माफिया खत्म नहीं हुआ! इस शख्स पर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने और मारपीट का आरोप, 200 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को एक साल पूरा, इन तस्वीरों पर रोया था देश

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Leave a Comment