[ad_1]
नई दिल्ली: आज दिल्ली-NCR समेत 21 राज्यों में बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी संभावना जताई है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पिछले 24 घंटे में यहां 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी का कहना है कि सैटेलाइट इमेज यह दर्शाती है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और यूपी में आंधी, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने, तूफान और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 मई से उत्तर पश्चिम भारत को हिट कर सकता है। इसकी वजह से कई दिनों तक बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को एक साल पूरा, इन तस्वीरों पर रोया था देश
[ad_2]
Source link