[ad_1]
कानपुर. इंसान की जल्दबाजी और नादानी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. ऐसा अक्सर देखने को भी मिलता है. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश में भी. कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पत्नी से विवाद के बाद एक पति ने उसे डराने के लिए कमरा बंद कर लिया और गले में अपने फंदा लगा दिया लेकिन ये करतूत पति-पत्नी दोनों को भारी पड़ गई.
फंदा डालने के बाद अचानक से युवक का संतुलन बिगड़ा और युवक के गले में पड़ी रस्सी फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. यह सब देखकर पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया तो मोहल्ले वाले आनन-फानन में पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा और पास के निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक कानपुर के पुराना कानपुर निवासी 28 वर्षीय अमित दुबे उर्फ छोटू एक डॉक्टर के यहां कंपाउंडर था.
पिछले साल ही 10 फरवरी को शुक्लागंज निवासी श्वेता से उसकी शादी हुई थी. रविवार रात अमित दुबे नशे की हालत में अपने अपने घर आया तो उसकी पत्नी श्वेता से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उसने आत्महत्या करने की बात कह डाली और धमकी देता हुआ अपने कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया और फंदा गले में डाल कर डराने लगा. लगभग आधे घंटे तक वह कभी फंदा अपनी गली में डालता कभी गले से हटाता.
आपके शहर से (कानपुर)
इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका गला फंदे में फंस गया. पत्नी श्वेता के शोर मचाने पर आनन-फानन में मोहल्ले वाले वहां इकट्ठा हुए लेकिन तब तक फंदा अमित दुबे के गले में फंस चुका था. अमित को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Husband Wife Dispute, Kanpur news, Suicide, UP news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 23:09 IST
[ad_2]
Source link