[ad_1]
Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भागसू वॉटरफॉल (Bhagsu Waterfall) में चार लड़ने नहा रहे थे. अचानक इसमें पानी का बहाव बढ़ गया. बहाव बढ़ने के बाद युवकों ने पानी से बाहर निकालने की कोशिश की. एक युवक पानी से बाहर निकल आया. जैसे ही दूसरे युवक ने पानी से बाहर निकालने की कोशिश की, तभी उसका हाथ छूट गया और वहां पानी के तेज बहाव में बह गया. मौके पर ही मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरा पर शूट किया.
वीडियो में नजर आ रहा है कि चार दोस्त वॉटरफॉल में नहाने उतरे हुए हैं. अचानक पानी का बहाव बढ़ने के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर आने के लिए कहा, लेकिन इस बहाव में 32 साल के पवन कुमार की मौत हो गई. पवन कुमार जालंधर का रहने वाला था. मौके पर पहुंची स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने मृत युवक का शव घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर बरामद किया.
धर्मशाला घूमने आए थे युवक
मृतक के दोस्त अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका दोस्त धर्मशाला घूमने आए हुए थे. वह वॉटरफॉल में नहाने उतरे, लेकिन अचानक पानी का बहाव बढ़ गया. पानी का बहाव बहुत ज्यादा तेज था. ऐसे में उसका दोस्त इसी तेज बहाव में बह गया. जिला पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक पवन कुमार के शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
नदी-नालों के नजदीक जाने से बचें
मानसून के मौसम में अचानक नदी-नालों का जल स्तर बढ़ जाता है. हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन की ओर से इस बारे में पहले भी कई बार एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. शनिवार को धर्मशाला में हुई तेज बारिश के बाद भागसू फॉल में पानी का बहाव बढ़ा और युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नदी-नालों के नजदीक जाने से बचें और अपनी जान को इस तरह खतरे में न डालें.
ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल आपदा को लेकर प्रियंका गांधी ने PM को लिखा पत्र, अब CM सुक्खू ने आभार जताते हुए कही ये बात
[ad_2]