Hardoi News: एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, कपड़ा व्यापारी के अपहरण केस में था फरार

[ad_1]

Hardoi Encounter News: हरदोई के सण्डीला इलाके में कासिमपुर पुलिस और स्वाट एसओजी टीम के साथ बदमाश की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का बदमाश घायल हो गया है. घटना में एक दरोगा और एक सिपाही भी जख्मी हुए हैं. बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, खोखा व बाइक बरामद हुई है. ये इनामी पाली के कपड़ा व्यापारी के अपहरण कांड में फरार चल रहा था. 

मामले की जानकारी देते हुए एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के बारी निवासी कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा का अपहरण बीती 19 दिसंबर को दुकान से गांव जाते समय कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने बीस लाख रुपये की फिरौती रामजी के परिजनों से मांगी थी. इसके बाद 22 दिसंबर को एसटीएफ और हरदोई पुलिस की संयुक्त टीम ने पाली थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद रामजी मिश्रा को सकुशल खोज निकाला था. 

तीन आरोपियों को पहले ही कर लिया गिरफ्तार

पुलिस अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें बाराबंकी निवासी आरोपी साबिर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम सण्डीला में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाश में लगी थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि साबिर औरास सण्डीला मार्ग से आ रहा है. टीम सुम्बाबाग के पास घेराबंदी कर उसकी तलाश में लग गयी. एक बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा जिसे रुकने का इशारा किया गया, तो वह पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगा. 

जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़ 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया. 25 हजार रुपये के इनामी साबिर को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली बाएं पैर में लगने से घायल इनामी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ में दरोगा वीर प्रताप सिंह व एक सिपाही आशीष भी घायल हुए हैं. इसके पास से तमंचा, कारतूस, खोखा, बाइक बरामद की गई है. जिले में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ हुई है. 

ये भी पढे़ं- 

क्यों बढ़ते जा रहे हैं हार्ट अटैक के मामले? BHU वैज्ञानिक ने बताई वजह, बोले- देश के 5% लोगों पर मंडरा रहा खतरा

[ad_2]

Leave a Comment