[ad_1]
Gurugram Cyber Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में फेसबुक आईडी को हैक करने वाले आरोपी को गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन व सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है. आरोपी को जिला अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया.
दरअसल, तीन सितम्बर 2023 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी गई थी. इस शिकायत में उसने बताया की उसकी फेसबुक ID हैक करके उसकी फेसबुक ID का क्रेडेंशियल बदल दिया गया है. शिकायत मिलने पर थाना साइबर अपराध पश्चिम ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और अपनी जांच शुरू कर दी.
शिकायत मिलने के बाद बनाई गई पुलिस टीम
साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया की इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना इंचार्ज सवित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. साइबर क्राइम की टीम ने इस पर कई दिनों तक लगातार काम किया और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल गई. साइबर क्राइम पुलिस टीम ने आखिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. साइबर क्राइम टीम ने पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवम राय के रूप में बताई हैं. आरोपी शिवम राय गांव बड़की सारीपुर जिला बक्सर (बिहार) का रहने वाला है.
आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व सिम कार्ड भी बरामद
साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शिवम राय से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन व सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है. इसके साथ आरोपी को जिला अदालत में पेश कर जिला जेल भेजा गया है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ‘…तो 2029 में BJP मुक्त होगा भारत’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
[ad_2]