[ad_1]
गुमला. दिल्ली के सोना व्यापारी के अपार्टमेंट में 6 करोड़ 53 लाख चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में गुमला पुलिस ने कांड के तीसरे व अंतिम अभियुक्त को गिरफ्तार लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त मो. कैफ को गिरफ्तार किया है . वह गुमला कोर्ट में अपने वकील से मिलकर लौट रहा था, तभी दबोच लिया गया.
गुमला थानेदार बिनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दिल्ली सोना व्यापारी लूटकांड में फरार अभियुक्त मो. कैफ गुमला कोर्ट अपने वकील से मिलने आया हुआ है . पुलिस ने उसे कोर्ट से निकलने के बाद बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर लिया .इस मामले में पहले ही दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मास्टर माइंड राउर केला से हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि 15 दिन पहले दिल्ली के सोना व्यवसायी के यहां से तीन लोगों ने पौने सात करोड़ रुपये लूट लिया था. ये तीनों मुलजिम उड़ाए गए रुपए पांच बैगों में भरकर सफर कर रहे थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात डाल्टेनगंज से राउरकेला जा रहे गुप्ता यात्री बस से मो. फरीद को गिरफ्तार किया था. उसके पास पांच बैगों में भरे रुपए मिले थे.तब रांची से आई आयकर विभाग की 5 सदस्य टीम ने गुमला पहुंचकर बैंक के अधिकारियों के साथ 5 मशीनों के सहायता से 6 घंटे में बरामद नोटों की गिनती की थी. जबकि बस में पुलिस के आने की भनक लगते ही विकास मंडल व मो कैफ फरार हो गए थे. 5 दिन पहले मास्टर माइंड विकास मंडल को राउर केला से गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 23:33 IST
[ad_2]
Source link