[ad_1]
GPSC Prelims Final Answer Key 2023 Released: गुजरात लोक सेवा आयोग ने जीपीएससी प्री परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gpsc.gujarat.gov.in. ये फाइनल आंसर-की इन परीक्षाओं की है. गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, क्लास – 1, गुजरात सिविल सर्विसेस, क्लास 1 और 2, गुजरात म्यूनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस, क्लास 1 और 2. इन सभी एग्जाम के लिए फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है.
जल्द जारी होंगे नतीजे
जीपीएससी सिविल सर्विसेस प्री परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 के दिन किया गया था. इसकी की प्रोविजनल आंसर-की 13 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी और अब फाइनल आंसर-की जारी हुई है. ऐसी उम्मीद है कि अब रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद भी इसी वेबसाइट से चेक किए जा सकेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको पता चल जाएगा कि रिजल्ट कब तक आएगा. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
आंसर-की डाउनलोड करने के सिंपल स्टेप्स देखें यहां
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gpsc.gujarat.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Final Key (Prelim) – 20/2022-23 FOR BOTH PAPER-1 AND PAPER-2’. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुलेगा उस पर आंसर-की दी होगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या आगे की प्रक्रिया के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए एक बार फिर मिला मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]