Gopalganj Crime News: नदी के रास्ते यूपी से बिहार में हो रही थी शराब तस्करी

गोविंद कुमार/गोपालगंज. उत्तर प्रदेश से गंडक नदी के रास्ते नाव पर लादकर गोपालगंज लाई जा रही शराब की बड़ी खेप जादोपुर पुलिस ने पकड़ी है. पुलिस ने तीन नाव पर लोड शराब जब्त कर लिए हैं, जबकि तस्कर नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए. जादोपुर थाने की पुलिस ने मंगलपुर पुल के पास गंडक नदी में कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है.

एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप नाव से गोपालगंज लाई जा रही है. तब जादोपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंडक नदी पर नाकेबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शराब से भरी तीन नावें जब्त की गईं. पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब तस्करों ने नदी में छलांग लगा दी और अंधेरी रात होने के कारण भागने में कामयाब रहे. लेकिन, पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बेहतर काम किया है, इसलिए उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा.

1200 कार्टन शराब जब्त

पुलिस ने नाव से 1200 कार्टन में रखे गए 1100 लीटर शराब पकड़ी है. नाव को जब्त करने के बाद जादोपुर थाने लाया गया, यहां पर शराब की गिनती हुई, जिसके बाद आंकड़ा जारी किया गया. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने नाव से शराब की तस्करी करने वाले शराब माफियाओं की पहचान बेतिया, विशंभरपुर और जादोपुर बाजार के निवासी के रूप में की है. पुलिस ने जल्द ही शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की बात कही है.

पहले भी मिली है नाव से शराब

गंडक नदी के इलाके में नाव से शराब की तस्करी करने का यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पहले 25 मई को भी पुलिस ने 137 कार्टन में रखे गए 1233 लीटर देसी शराब जब्त की थी. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की थी. करीब एक महीने बाद फिर शराब से भरी तीन नावें पुलिस ने पकड़ी हैं.

Tags: Gopalganj news, Liquor Mafia, Local18


Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment