[ad_1]
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में अब मात्र 4 दिनों का समय शेष रह गया है. इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाने के साथ सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. इस दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो और न ही उन्हें किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़े, इसके लिए सभी पहलुओं की समीक्षा भी की जा रही है. जी20 सम्मेलन मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में लगने वाले वीकली बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के ज्यादातर इलाके के लोगों को सब्जियों और घरेलू सामानों की खरीदारी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
5 दिनों तक उठानी पड़ेगी परेशानी
दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 5 से 10 सितंबर यानी 5 दिनों तक साउथ, साउथ वेस्ट और वेस्ट जिलों में लगने वाले वीकली बाजारों को बंद करने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत साउथ जोन के सभी 12, साउथ वेस्ट में एयरपोर्ट के पास स्थित नजफगढ जोन के 29 और वेस्ट जोन के 31 वीकली बाजारों को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा, सेंट्रल जोन के 8 वीकली बाजारों को भी बंद रखा जाएगा, क्योंकि ये वीकली बाजार सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान के काफी आसपास ही हैं.
इन इलाकों में वीकली बाजार रहेंगे बंद
बता दें कि MCD अधिकारियों के अनुसार, सभी 12 जोन मिला कर लगभग 290 वीकली बाजार दिल्ली के अंदर लगते हैं. इन बाजारों में लोग ताजी और हरी सब्जियों के अलावा अन्य सब्जियों एवं घरेलू सामानों की खरीदारी करते हैं. जिस कारण इन बाजारों में अत्यधिक भीड़ होती है. इसलिए नई दिल्ली जिला के आसपास के जिलों में लगने वाले साउथ, साउथ वेस्ट, वेस्ट और सेंट्रल दिल्ली के वीकली बाजारों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, इस आदेश को अभी तक नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट और ईस्ट दिल्ली में लगने वाले वीकली बाजारों पर लागू नहीं किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट दिल्ली के दोनों जोन मिला कर करीब 108 वीकली बाजार हैं. वहीं, नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में कुल 105 वीकली बाजार हैं. इनमें से लक्ष्मी नगर, शकरपुर और मयूर विहार इलाकों के आसपास लगने वाले वीकली बाजारों को बंद कराया जा सकता है, क्योंकि ये भी सम्मेलन स्थल के आसपास ही स्थित हैं.
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 in Delhi: शैली ओबराय के बयान पर हरीश खुराना ने आप पर साधा निशाना, दी ये सलाह
G20 Summit 2023 in Delhi, G20 Summit 2023 in India, Delhi News, G20 Summit, G20 Summit Live, G20 Summit 2023, G20 Summit in Delhi, G20 Summit 2023 Live, G20 Live, G20 Summit India, India G20 Summit, PM Modi
[ad_2]