धर्मांतरण कानून प्रशासन के आड़ में धर्म परिवर्तन कानून का दुरुपयोग उत्तर प्रदेश योगी सरकार

धर्मांतरण कानून प्रशासन के आड़ में धर्म परिवर्तन कानून का दुरुपयोग उत्तर प्रदेश योगी सरकार

मेरठ: जमीन का मामला बदला धर्म परिवर्तन में बताया जा रहा है
बिल्डर और स्थानीय प्रधान की मिली भगत , जमीन का मामला बना गरीब लोगो की आफत।
झूठा धर्मपरिवर्तन का आरोप लगा भेजा 9 लोगो को जेल, पुलिस की तरफ से भी गरीब परिवारों की सुनवाई नहीं ।
प्रधान पुराने गैंगस्टर एक्ट में खुद चला गया जेल, प्रधान का परिवार हो गया दिल्ली शिफ्ट
प्रधान के परिवार वालो ने लगाया धर्मपरिवर्तन करने का आरोप झुग्गी झोपड़ी वालो पर।

धर्मांतरण आपको बता दे मेरठ में 400 लोगो का धर्म परिवर्तन हो रहा है ऐसी अफवाह फैला 9 लोगो को जेल भेजा गया

धर्मांतरण आपको बता दे मेरठ में 400 लोगो का धर्म परिवर्तन हो रहा है ऐसी अफवाह फैला 9 लोगो को जेल भेजा गया । दरासल मामला जमीन से जुड़ा है, बताया जा रहा है स्थानीय प्रधान और कुछ अज्ञात बिल्डर्स मिल कर जमीन कब्जाने की सोच से आए दिन गरीब झुग्गी झोपड़ी वालो को परेशान करते रहते थे , पैसे का लालच भी दिया पर झुगी झोपड़ी वाले कुछ लोग हटने से मना करने लगे तो धर्मपरिवर्तन का आरोप लगा भिजवाया जेल ।

Leave a Comment

dream jili register