Delhi Politics: आज अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे नीतीश कुमार, दिल्ली में 11:30 बजे होगी दोनों की मुलाकात

[ad_1]

Delhi News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से उनके आवास पर मिलने पहुंचेंगे. बता दें कि सुबह 11:30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर नीतीश कुमार पहुंचेंगे. बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार अप्रैल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. वहीं नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह और आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद मनोज झा ने कहा था कि, मुलाकात होगी तो मायने भी निकलेंगे.

कुछ दिन पहले सीएम सोरेन की थी मुलाकात

वहीं अभी कुछ दिन पहले सीएम केजरीवाल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. वहीं इस मुलाकात की तस्वीर सीएम केजरीवाल ने खुद शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि, ”देश के विभिन्न मुद्दों पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई.” वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा था कि मुलाकात के दौरान झारखंड और दिल्ली से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी विपक्षी एकजुटता की कोशिश हो रही है. एक तरफ नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं.

2024 चुनाव को लेकर विपक्ष की तैयारी तेज

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी हाल ही में अपनी पार्टी बीआरएस की रैली में कई नेताओं को बुलाया था. नीतीश कुमार पहले भी कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं. इसी साल फरवरी में कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो बीजेपी 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.

यह भी पढ़ें-

Delhi: दिल्ली AAP के लिए 7 नए उपाध्यक्ष का ऐलान, जानें दिलीप पांडेय और जितेंद्र तोमर सहित कौन से नेता हुए शामिल

[ad_2]

Leave a Comment