Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश पर बयान देकर फंसी किरण खेर! AAP नेता ने बताया पार्ट टाइम सांसद, बोले- 'वो पार्षद बनने लायक भी नहीं'

[ad_1]

Delhi News: लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश पास होने के बाद बीजेपी की सांसद किरण खेर की तरफ से दी गई प्रतिक्रिया को लेकर अब वो आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गई हैं. आप विधायक नरेश बालियान ने किरण खेर पर पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘जब शीला दीक्षित जी थीं, साहिब सिंह जी थे, तब संसद में आप जैसे पार्ट टाइम सांसद संसद में नहीं थे. किरण खेर जी, न सरकार किसी हिटलर की थी, तब अटल जी थे. आप लोग वार्ड पार्षद के लायक नहीं हो. देश लूट रहा है हाथ साफ कर लो बस.’

दिल्ली अध्यादेश पर क्या बोली थीं किरण?

लोकसभा में दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल पास होने पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास विधेयक पास करने का कोई तर्क नहीं था. गृह मंत्री अमित शाह ने सारे तर्क दिए हैं. उन्होंने कहा कि इतने साल यहां पर शीला दीक्षित ने सरकार चलाई है और बीजेपी ने भी उपराज्यपाल के साथ मिलकर सरकार चलाई है. उन्होंने कभी बतंगड़ खड़े नहीं किए. ये तो उन्हें खुद ही पता होना चाहिए कि उन्होंने क्या किया जिसकी वजह से उन्हें इतना लड़ना पड़ा. 

सुशील कुमार रिंकू ने भी साधा निशाना

पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल पर बहस के दौरान बिल की एक कॉपी फाड़कर फेंक दी थी. जिसको लेकर आप सांसद रिंकू को निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद रिंकू ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान टूट रहा है, देश की संघीय व्यवस्था खतरे में है. उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग केंद्र की बीजेपी सरकार के हाथ में है. अदालत तय करेगी कि कौन भ्रष्ट है और कौन नहीं. आपको बता दें कि दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल लोकसभा में पास हो चुका है अब सोमवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अब UPI पेमेंट करके खरीद सकेंगे मेट्रो का टिकट, कार्ड रखने का झंझट की खत्म, आज से शुरू हुई सुविधा

[ad_2]

Leave a Comment

birthday bonus casino