[ad_1]
Delhi News: दिल्ली-NCR से GRAP का तीसरा स्टेज तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एयर क्वालिटी (Air Quality) में सुधार देखा गया है जिसके बाद तीसरे स्टेज को वापस ले लिया गया है. इस तरह से अब बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 गाड़ियों पर से लगी रोक भी हटा दी गई है. हालांकि जीआरएपी चरण दो से संबंधित प्रतिबंध लागू रहेंगे.
सब-कमिटी सीक्यूएएम (CQAM) ने 1 जनवरी को दिल्ली की वायु गुणवत्ता और मौसम की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की. इस दौरान आईएमडी और आईआईटी मुंबई के मौसम पूर्वानुमानों की भी समीक्षा की गई. इसमें यह पाया गया कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हो रहा है और सोमवार शाम 4:00 बजे एक्यूआई 346 दर्ज किया गया. जो कि जीआरएपी स्टेज-3 (एक्यूआई 401-450) के अंतर्गत आने वाली एक्यूआई की सीमा से 55 अंक नीचे है.
पहला और दूसरा चऱण रहेगा लागू
सीक्यूएएम का मानना है कि आगे दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा. ऐसी स्थिति को देखते हुए 22 दिसंबर 2023 के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है. हालांकि इस दौरान जीआरएपी के पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत आने वाले नियम लागू रहेंगे और उनका कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
वायु गुणवत्ता की समीक्षा के आधार पर लिए जाएंगे आगे के निर्णय
चूंकि अब तीसरा चरण हटा दिया गया है तो उसके तहत जिन परियोजनाओं पर रोक लगाई गई थी, अब वह काम शुरू किया जा सकता है और इसके लिए किसी आदेश की जरूरत नहीं होगी.वहीं, सभी संबंधित एजेंसियों से कहा गया है कि वे चरण एक और दो से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करें. सीक्यूएम द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि सब कमिटी वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखेगी. इसके साथ ही समय-समय पर वायु गुणवत्ता की स्थिति और आईएमडी और आईआईटीएम के मौसम संबंधी पूर्वानुमानों के आधार पर उचित कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें- IIT-BHU Case: बीएचयू-आईआईटी छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, AAP बोली- ‘आखिर कब तक…’
[ad_2]