[ad_1]
IOC On Virat Kohli: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. आखिरकार, क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बन गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से क्रिकेट को मंजूरी मिल गई है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट भी खेला जाएगा. इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया. लेकिन क्या ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के पीछे विराट कोहली का योगदान है? अगर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को देखें तो ऐसा ही लगता है.
विराट कोहली पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने क्या कहा?
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली के 340 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विराट कोहली दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा विराट कोहली फैन फॉलोइंग के मामले में अमेरिका के तीन बड़े सुपरस्टार्स लेबरॉन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स से काफी आगे हैं. दरअसल, मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने क्रिकेट को शामिल करने पर वोटिंग करवाई. इस वोटिंग में महज 2 सदस्यों ने क्रिकेट के खिलाफ वोट किया.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतेगी टीम इंडिया…
पिछले दिनों एशियम गेम्स में भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वीमेंस टीम ने सिल्वर मेडल जीता. बहरहाल, अब भारतीय क्रिकेटर ओलंपिक में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक अगले साल होना है. जबकि लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 का आयोजन साल 2028 में होना है. इस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है. इससे पहले आखिरी बार ओलंपिक में क्रिकेट साल 1900 में खेला गया था. बहरहाल, अब तकरीबन 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरा माजरा
[ad_2]
Source link