Chhattisgarh News: सभी जिला मुख्यालयों में कल मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस सीएम से लेकर विधायक तक होंगे कार्यक्रम में शामिल

[ad_1]

World Tribal Day Program In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस ( World Tribal Day) को राज्य में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों नाम का ऐलान कर दिया है. मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रीगण, संसदीय सचिवों और विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं. 

इसके अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) सरगुजा और बस्तर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, बिलासपुर जिले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग जिले में पंचायत और ग्रामीण विकास रविन्द्र चौबे, कबीरधाम (कवर्धा) में वन और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इन जिलों में मंत्री और संसदीय सचिव कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, सुकमा में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बालोद जिले में महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, कोण्डागांव में आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम, रायगढ़ जिले में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी तरह मुंगेली जिले में ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, बलरामपुर-रामानुजगंज में संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज, महासमुन्द में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, बेमेतरा जिले में संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे, कांकेर जिले में संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी,  कोरिया जिले में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, मोहला-मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिले में संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय, राजनांदगांव जिले में विधायक दलेश्वर साहू विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

इन जिलों में विधायक कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसी प्रकार गरियाबंद जिले में विधायक अमितेष शुक्ल, सक्ती जिले में विधायक रामकुमार यादव, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में विधायक  के.के. ध्रुव , मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले में विधायक गुलाब कमरो विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जशपुर जिले में विधायक विनय कुमार भगत, धमतरी जिले में विधायक  डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव , दंतेवाड़ा जिले में विधायक देवती कर्मा, नारायणपुर जिले में विधायक चंदन कश्यप, सूरजपुर जिले में विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विधायक यशोदा वर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और बीजापुर जिले में विधायक विक्रम मण्डावी विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Chhattisgarh News: हाईकोर्ट में आज वकीलों का प्रदर्शन, बघेल सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

[ad_2]

Leave a Comment

jilipark casino login