Chhattisgarh: मेला देखकर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे की चपेट में, इलाज के अभाव में मौत

[ad_1]

 Bastar Road Accident:

Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरुवार (11 जनवरी) की देर रात हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. तीनों ही युवक एक ही गांव के रहने वाले थे जो पास गांव में लगे मेला देखकर आधी रात को वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अंधेरे में तेज रफ्तार में बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई जिससे मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में रात भर तीनो युवकों का शव सड़क किनारे ही पड़ा रहा. घायल अवस्था मे इलाज के अभाव में युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक मृत तीनो युवक बस्तर जिले के बंड़ाजी गांव निवासी थे जिनका नाम राजूराम नाग, गणेश नाग और खीर सागर कश्यप है.

देर रात वापस लौट रहे थे अपने गांव
बंड़ाजी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा गुरुवार की देर रात हुआ तीनों युवक पास के ही गांव में लगे मेला देखने गए हुए थे और देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान दाबपाल मोड़ के पास मौजूद एक पेड़ से तेज रफ्तार में बाइक टकराई, थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों ही युवक एक ही बाईक में सवार थे, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के  परखच्चे उड़ गए और तीनों ही युवक उछलकर दूर जा गिरे तीनों ही युवक को सिर में गहरी चोट आई है.

एक ही गांव से उठी तीन दोस्तों की अर्थिया
रात भर युवकों के शव पड़े रहे, इस रास्ते से देर रात कोई नहीं गुजरता ऐसे में घायल अवस्था में भी युवाओं को कोई अस्पताल नहीं पहुंचा पाया, जिसके चलते सुबह तीनों ही युवकों के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए लौंहडीगुड़ा अस्पताल भेजवाया , फिलहाल पीएम के बाद युवकों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है ,तीनों ही युवक दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे, इस घटना के बाद पूरे गांव और  परिवार वालो में मातम छाया हुआ है…..बताया जा रहा है कि गांव में तीनों ही युवको का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.

बस्तर में बढ़ रहे सड़क हादसे
गौरतलब है कि नए साल के आगमन से ही बस्तर में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं बीते सप्ताह भर में अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं ,वहीं लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन के द्वारा ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित नहीं करने के चलते  आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: छत्तीसगढ़ में घर-घर दिवाली मनाने की तैयारी, दीये बनाने के काम ने पकड़ा जोर

[ad_2]

Leave a Comment