[ad_1]
History Of Boxing Day Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है. लेकिन क्रिकेट में ‘बॉक्सिंग’ की एंट्री कैसे हुई? बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास क्या है? आखिर 26 दिसंबर को ही क्यों होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? आज हम आपको बताएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट से जुड़ी सारी जरूरी बातें. साथ ही हम आपको बताएंगे कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
‘बॉक्सिंग डे’ का क्या है इतिहास?
दरअसल, क्रिसमस के एक दिन बाद यानी 26 दिसंबर को ‘बॉक्सिंग डे’ सेलीब्रेट किया जाता है. ‘बॉक्सिंग डे’ यूनाइटेड किंगडम समेत उन देशों में मनाया जाता है जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे. इन देशों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद-टोबैगो और साउथ अफ्रीका समेत कई देश शामिल हैं.
ऐसा माना जाता है कि तकरीबन 1800 के आसपास रानी विक्टोरिया के शासन में निचले ब्रिटिश समाज के नौकरों को क्रिसमस के दौरान अपने मालिकों से हाथ से चुने गए गिफ्ट दिए जाते थे. वहीं, इन गिफ्ट्स को ‘क्रिसमस बॉक्स’ नाम दिया गया. इसके बाद इस दिन को ‘बॉक्सिंग डे’ नाम से जाना जाने लगा. साथ ही इस दिन होने वाले मैच को ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ का नाम दिया गया.
फिर इस तरह शुरू हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट…
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में इसकी शुरूआत हुई, साल था 1892… ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का मैच क्रिसमस के समय खेला गया. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की टीमें आमने-सामने थी. इसके बाद पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, साल था 1950. हालांकि, इस टेस्ट का आगाज 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर को हुआ था, टेस्ट का पांचवां दिन दिन बॉक्सिंग डे था.
बॉक्सिंग डे टेस्ट और मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम…
साल 1968 में पहली बार बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच शुरू हुआ. इसके बाद 1980 से ऑस्ट्रेलिया हर साल 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एक बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता आ रहा है. लेकिन यह 1984, 1988 और 1994 यानी 3 बार क्रिसमस से पहले शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम अब हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट होस्ट करता है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देश भी दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता रहा है.
वहीं, भारत की बात करें तो पहली बार 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला. यह टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था. इस भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रेग मैथ्यूज और एलन बॉर्डर ने शतक बनाया था. जबकि टीम इंडिया के लिए क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसकर और कप्तान कपिल देव ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. इसके बाद रवि शास्त्री और शिवलाल यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रही.
साल 1992 में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार 1992 में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया. अब तक दोनों टीमें 6 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुकी हैं. जिसमें टीम इंडिया को महज 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 4 मैच जीते हैं. हालांकि, भारतीय टीम ने साल 2021 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. इससे पहले साल 2010 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 87 रनों से हराया था.
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत…
1985 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – मैच ड्रॉ,
1987 – भारत vs वेस्टइंडीज(कोलकाता) – मैच ड्रॉ
1991 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – AUS 8 विकेट से जीता
1992 – साउथ अफ्रीका vs भारत(पोर्ट एलिजाबेथ) – SA 9 विकेट से जीता
1996 – साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) – SA 328 रन से जीता
1998 – न्यूजीलैंड vs भारत(वेलिंगटन) – NZ 4 विकेट से जीता
1999 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – AUS 180 रन से जीता
2003 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – AUS 9 विकेट से जीता
2006 – साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) – SA 174 रन से जीता
2007 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – AUS 337 रनों से जीता
2010 – साउथअफ्रीका vs भारत(डरबन) – IND 87 रन से जीता
2011 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – AUS 122 रनों से जीता
2013 – साउथअफ्रीका vs भारत(डरबन) – SA 10 विकेट से जीता
2014 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – मैच ड्रॉ
2018 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – IND 137 रन से जीता
2020 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) – IND 8 विकेट से जीता
2021 – साउथ अफ्रीका vs भारत(सेंचुरियन) – IND113 रनों से जीता
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट
1992 – साउथ अफ्रीका vs भारत(पोर्ट एलिजाबेथ) – SA 9 विकेट से जीता
1996 – साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) – SA 328 रन से जीता
2006 – साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) – SA 174 रन से जीता
2010 – साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) – IND 87 रन से जीता
2013 – साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) – SA 10 विकेट से जीता
2021 – साउथ अफ्रीका vs भारत(सेंचुरियन) – IND 113 रनों से जीता
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link