[ad_1]
मृत्युंजय कुमार
बोकारो. बोकारो के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केपुन्नू पंचायत के कुसुमडीह बगलता जंगल में जंगली हाथियों ने 55 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला. जबकि 35 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहे है कि दोनों जंगल में महुआ चुनने गए थे. उसी दौरान हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया.
मृतिका की पहचान सरैयाडीह निवासी सिमती देवी के रूप में हुई है. वहीं, विनोद करमाली बुरी तरह घायल हुआ है. घायल को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है.
वन विभाग से सुरक्षा की मांग
घटना की सूचना के बाद राज्य समन्वय समिति के सदस्य व गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मुआवजा की पहल की. जिसके बाद विभाग की ओर से तत्काल मृतिका के पति को 25 हजार रुपये दिए गए. वहीं, शेष 3.75 लाख रुपये प्रक्रिया के बाद भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि विभाग जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 22:04 IST
[ad_2]
Source link