Bokaro Crime: 11 मार्च को हुए गोलीकांड के 4 मुलजिम पुलिस चंगुल में, एक पिस्टल व दो बाइक जब्त

[ad_1]

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

बोकारो. 11 मार्च की रात बीटीपीएस क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन 3 मुलजिमों के अलावा इस केस में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. सभी रांची भागने की फिराक में थे. लेकिन पेटरवार से इन चारों को पकड़ लिया गया. इन मुलजिमों की निशानदेही पर असनापानी के जंगल से अवैध पिस्टल बरामद कर लिया गया. पिस्टल जंगल के खंडरनुमा टूटे घर में छुपाया गया था. इस वारदात में इस्तेमाल किए गए दो बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि गोलीबारी में वहां से गुजर रहे शांति पद गोराई गोली लगने से घायल हो गया था.

बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि गोलीकांड को दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के उद्देश्य अंजाम दिया गया था. 11 मार्च की रात सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध गोली चलाई गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है. मौके पर पहुंचने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. उस दौरान मौके से दो कारतूस बरामद किए गए थे.

पुलिस ने बताया कि इस केस को सॉल्व करने के लिए तकनीकी अनुसंधान किया गया था. इसी अनुसंधान में पता चला कि मुलजिम रांची भागने की फिराक में हैं. तब नाकाबंदी पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में पेटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजा लाइन होटल के पास से चारों मुलजिम पकड़े गए.

Tags: Accused arrested, Bokaro news, Crime News

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

pinoy fiesta slot