[ad_1]
बांका: जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव में एक शादी समारोह को लेकर रखे गए दावत में विषाक्त भोजन करने से एक वृद्ध की मौत हो गई.साथ ही करीब 200 से अधिक लोगों के बीमार पड़ने की खबर है. जानकारी के अनुसार छीड़ा ग्राम निवासी बाबर अंसारी के बेटे और बेटी की शादी विगत 8 जून (गुरुवार) को थी. शादी समारोह में शामिल लोगों के लिए दावत का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों को चिकन और चावल खिलाया गया था.
इसे खाने के बाद शुक्रवार से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं करीब 200 से भी अधिक लोग बीमार पड़ गए, जिसमें 50 बच्चे और सौ से अधिक महिलाएं भी शामिल हैं.
तबियत बिगड़ने पर गांव में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि पहले एक दो लोगों को सिर दर्द और उल्टी होने लगी. वहीं कुछ ही देर बाद गांव के कई घरों के लोग बीमार पड़ गए. देखते ही देखते एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 जून को गांव पहुंची. इसके बाद गांव में ही लोगों के इलाज के लिए कैंप लगाया गया. इस बीच कई लोगों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि टीम द्वारा ज्यादातर लोगों का इलाज उनके घरों पर ही किया जा रहा है. वहीं सभी बीमार लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दावत में चिकन-चावल का था इंतजाम
इधर दावत के आयोजक बाबर अंसारी ने बताया कि उनके बेटे इंतियाम अंसारी और बेटी खुशबू खातून की शादी हुई थी. शादी के बाद लोगों के लिए दावत में चिकन और चावल का इंतजाम किया गया था. शुक्रवार की दोपहर दावत खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद 10 जून से डॉक्टरों की टीम गांव में लोगों का इलाज कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया है कि सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है. इधर गांव के कुछ लोगों ने शिकायत की कि चिकन थोड़ा कच्चा था, जिससे गांव के लोग बीमार पड़ गए.
घर-घर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
पंचायत के पूर्व मुखिया मौलाना अब्बास अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन की ओर से डायरिया से पीड़ित परिवारों को राहत मिली है. ग्रामीणों ने भी पीड़ितों को भरपूर सहयोग किया है. बीडीओ राकेश कुमार की देखरेख में घर-घर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. वहीं बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा कि डायरिया संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने तक गांव में मेडिकल कैंप सहित अन्य जरूरत की दवाइयां, ओआरएस पाउडर आदि की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather News: पटना में हुई बारिश, 48 घंटे में दस्तक दे सकता है मॉनसून, 3 जिलों के लिए आज खास चेतावनी
[ad_2]