[ad_1]
Asian Games 2023 Team India: भारत ने एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इसमें पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया है. इन खिलाड़ियों आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसके साथ-साथ घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अर्शदीप टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. लेकिन जितेश और प्रभसिमरन को पहली बार मौका मिला है.
पंजाब किंग्स ने टीम इंडिया में जगह मिलने पर प्रभसिमरन, जितेश और अर्शदीप को ट्वीट कर बधाई दी है. पंजाब ने ट्वीट में तीनों की फोटो को भी शामिल किया है. एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट रखा गया है. इसी वजह से आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों का ध्यान रखा गया है. अर्शदीप की बात करें तो वे भारत के लिए 26 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 41 विकेट झटके हैं. इस दौरान अर्शदीप का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.
जितेश ने आईपीएल में अभी तक 26 मैच खेले हैं. इस दौरान 543 रन बनाए हैं. जितेश का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 49 रन रहा है. अगर उनके ओवर ऑल टी20 परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. जितेश ने 90 मैचों में 2096 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए में 1350 रन बना चुके हैं.
प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने 20 आईपीएल मैचों में 422 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. अगर प्रभसिमनर के ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने 55 मैचों में 1514 रन बनाए हैं.
From entertaining us in 🔴 to now being a part of the #MenInBlue 🔵
Congratulations @prabhsimran01, @jiteshsharma_, and @arshdeepsinghh on being selected for the #AsianGames! 🤩#SaddaPunjab pic.twitter.com/6CYU03nRYX
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 15, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs WI: टेस्ट में रोहित शर्मा का कोई मुकाबला नहीं, 10वां शतक लगाकर हिटमैन ने हासिल की ये खास उपलब्धि
[ad_2]
Source link