Asian Games 2023: भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले Titas Sadhu कौन हैं

[ad_1]

Titas Sadhu Profile: एशियन गेम्स में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता. इस जीत की हीरो तेज गेंदबाज तितास साधु रहीं. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 116 रन बना सकी. लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाज रनों का बचाव करने में कामयाब रहे. खासकर, तितास साधु ने घातक गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत भारतीय टीम 19 रनों से जीतने में कामयाब रही.

अंडर-19 और दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस के लिए खेल चुकी हैं तितास साधु

तितास साधु ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को आउट किया. बहरहाल, एशियन गेम्स में टीम इंडियो को गोल्ड मेडल दिलाने वाली तितास साधु के बारे में कितना जानते हैं… दरअसल, तितास साधु वेस्ट बंगाल के चिनसुरा की रहने वाली हैं. इस खिलाड़ी की उम्र महज 18 साल 361 दिन है. तितास साधु राइट आर्म मीडियम पेस गेंदबाजी के अलावा राइट हैंडेड बल्लेबाज हैं. तितास साधु भारतीय सीनियर वीमेंस क्रिकेट टीम से पहले इंडिया अंडर-19, दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस और इंडिया-ए वीमेंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.

एशियन गेम्स के 2 मैचों में 4 विकेट झटके

वहीं, एशियन गेम्स में तितास साधु सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर रही. इस खिलाड़ी ने एशियन गेम्स के 2 मैचों में 4 विकेट लिए. खासकर, तितास साधु ने अपनी विकेट निकालने की काबिलियत से खासा प्रभावित किया. एशियन गेम्स में बतौर गेंदबाज तितास साधु की एवरेज 4 की रही. एशियन गेम्स फाइनल में शानदार गेंदबाजी के बाद तितास साधु सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर तितास साधु की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल

CPL 2023: गुयाना को चैंपियन बनाने में रवि अश्विन की भी अहम भूमिका, खुद कप्तान इमरान ताहिर ने किया खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a Comment