Asia Cup 2023 Final: तो क्या फाइनल में भारत का श्रीलंका से होगा मुकाबला? पढ़ें क्यों बन रही संभावना

[ad_1]

Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मैच खेला जाना है. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से खबर लिखने तक नहीं शुरू हो सका. कोलंबो में भारी बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका है. एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है. भारत फाइनल में पहुंच चुका है. अब श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. लेकिन अगर मैच रद्द हुआ तो भारत का श्रीलंका से फाइनल मैच खेलना तय रहेगा.

दरअसल कोलंबो में खबर लिखने तक भारी बारिश हो रही है. इस वजह से मैच की संभावना कम है. हालांकि अभी काफी वक्त है. इस वजह से मैच आयोजित करवाने के लिए ओवर कम किए जा सकते हैं. लेकिन मैच रद्द हुआ तो श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. श्रीलंका का पाकिस्तान के मुकाबले नेट रन रेट काफी अच्छा है. इसी वजह से वह फाइनल में पहुंचेगी. बारिश की वजह से संभावना है कि मैच आयोजित नहीं होगा. अगर आयोजित हुआ भी तो ओवर कम किए जा सकते हैं. 

एशिया कप 2023 के सुपर फोर की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत टॉप पर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की. भारत के पास 4 पॉइंट्स हैं. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के पास दो-दो पॉइंट्स हैं. इन दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और एक-एक मैच जीता है. श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है. वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है. लिहाजा इस हिसाब से श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंचेगी.

बता दें कि भारत का टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा सफर रहा है. उसका पहला मैच पाकिस्तान से था, जो कि बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया ने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया. इसके बाद पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पाक को 228 रनों से हराया. इसके बाद श्रीलंका को 41 रनों से हराया. 

यह भी पढ़ें : PAK vs SL: पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बनी बारिश, मैच रद्द हुआ तो श्रीलंका को होगा बड़ा फायदा

[ad_2]

Source link

Leave a Comment