[ad_1]
लखनऊ. माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद से भी ज्यादा बड़ी सजा अब मिली है, जब उसके बेटे को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. अतीक अहमद से भी ज्यादा दुस्साहस उसके बेटे असद अहमद ने किया था. जब उमेश पाल की हत्या हुई. उस वक्त असद को पता था कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उसमें उसका चेहरा दिख जाएगा. इन सबके बावजूद बिना डरे बस यह दिखाने के लिए कि मेरा साम्राज्य और डर अभी भी लोगों के अंदर मौजूद है. शायद यही वजह थी कि बिना चेहरे पर कुछ लगाए उसने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया था. यह कहना है उत्तर प्रदेश के पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह का.
डीएसपी ने न्यूज18 लोकल को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने जो कहा वही किया. माफिया और गुंडों को मिट्टी में मिला दिया. अतीक अहमद का अब साम्राज्य खत्म हो चुका है.
पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती बन गई है और जब तक उत्तर प्रदेश से बड़े गुंडे और माफियाओं को भगाया नहीं जाएगा, तब तक कानून व्यवस्था नहीं बन पाएगी. क्योंकि जब बड़ों पर कार्रवाई होगी तो छोटे अपने आप ही सुधर जाएंगे. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और विकास दुबे पर हुई कार्रवाई के बाद छोटे अपराधियों में भी बड़ा संदेश गया.
पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अतीक अहमद का अब सब कुछ खत्म हो गया है. लेकिन मुख्तार अंसारी का अभी भी बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में वक्त आने पर उसके ऊपर भी कोई न कोई बड़ा एक्शन जरूर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 23:59 IST
[ad_2]
Source link