Apple Watch ने समय रहते अलर्ट भेज इस तरह बचाई 36 साल के लेखक की जान!

[ad_1]

स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम दिखाने और स्मार्टफोन नोटिफिकेशन दिखाने के लिए ही इस्तेमाल नहीं हो रही हैं, अब ये लोगों की जिन्दगियां भी बचा रही हैं। चूंकि स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे कि SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी अब मिलने लगे हैं, इसकी मदद से कई लोगों की जिंदगी अब तक बचाए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। यूनाइटेड किंगडम में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर एक लेखक की जिंदगी को Apple Watch ने बचा लिया। 

Apple Watch एक बार फिर से एक जिंदगी को बचाने की वजह बनी है। मामला यूनाइटेड किंगडम का बताया जा रहा है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एडम क्रॉफ्ट नामक शख्स कुछ दिनों से चक्कर आने जैसी स्थिति से गुजर रहा था। लेकिन शख्स इन संकेतों को नजरअंदाज करता रहा जब तक कि उसकी जान पर न बन आई। एप्पल वॉच ने कैसे इस शख्स की जान बचाने में मदद की, ये भी आप जान लें। 

एडम के अनुसार, उस दिन वह काफी घबराहट महसूस कर रहे थे। फिर जब वह अपने सोफे से उठकर किचन में जाने लगे तो एकदम से गिर पड़े। जब उनको होश आया तो उन्होंने देखा कि एप्पल वॉच ने उनको मेडिकल सलाह लेने के लिए मैसेज भेजा हुआ था। उनके दिल की धड़कन अनियमित पाई गई थी जिसे आट्रिअल फिब्रिलेशन (Afib) कहते हैं। समय रहते Apple Watch ने इसके खतरे के बारे में संकते दिए जिससे कि बीमारी का पता लग पाया। 

इसके बाद एडम तुरंत अस्पताल गए। वहां पर उन्हें आट्रिअल फिब्रिलेशन नामक मेडिकल कंडीशन से ग्रसित पाया गया जो कि जांच में साफ हो गया। अस्पताल ने उन्हें कार्डियोवेस्कुलर थैरेपी देने के लिए कहा और उनसे कहा कि वह अपनी जिन्दगी में किसी बात के लिए ज्यादा तनाव न लें। इस तरह एप्पल स्मार्टवॉच की मदद से उनकी जान बचने में मदद मिली। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Leave a Comment