[ad_1]
Amethi Crime News: अमेठी में बदमाशों ने देरारात की हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. घर के बरामदे मे सो रहे बुजुर्ग देवर भाभी पर अज्ञात हमलावारों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर लहूलुहान कर किया. परिजनों ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया.
घर में घुसकर किया हमला
दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगज थाना क्षेत्र के रामदयपुर गांव का है जहाँ 55 वर्षीय राम सजीवन और 58 वर्षीय उनकी भाभी धनराजी पति स्व0 रामसहाय घर के बरामदे में सो रहे थे. देर रात करीब दो बजे बदमाशों ने घर मे घुसकर धारदार हथियार से दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. थोड़ी देर बाद घर में सो रहे लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल बुजुर्ग और महिला को अस्पताल पहुँचाया गया. जहाँ डाक्टरो ने राम सजीवन को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की स्थिति नाजुक देख उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पूरे मामले एसपी डॉ इलामारन जी ने कहा की करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि बुजुर्ग महिला और पुरुष पर धारदार हथियार से बदमाशों ने घर में घुसकर हमला किया गया है. अस्पताल में बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जबकि बुजुर्ग महिला की स्थिति नाजुक है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है. शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढे़ं: Mahoba News: यूपी में जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड रूम के बाहर मिलीं शराब की बोतलें, CMS ने दिए जांच के निर्देश
[ad_2]