[ad_1]
Agra News: आगरा में एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से न केवल आगरा शहरवासियों को बल्कि देश विदेश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों को मदद मिलेगी. आगरा वासियों और पर्यटकों को सुविधाओं से जोड़ने के लिए “मेरा आगरा एप” लॉन्च किया गया है. मंडल आयुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को “मेरा आगरा एप” किया.
पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रख लॉन्च किए गए इस एप के कार्यक्रम के दौरान आगरा महापौर हेमलता दिवाकर, जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मेरा आगरा एप के जरिए शहरवासियों को स्मार्ट सिटी का एहसास होगा. इसके साथ ही ताजनगरी आगरा में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को एक ही एप के जरिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
शहरवासियों को भी मिलेगी एप से मदद
इस एप को आगरावासी अपनी समस्याओं के निदान के लिए प्रयोग में ला सकेंगे. वहीं इस मोबाइल एप के जरिए हाउस टैक्स, सीवर टैक्स, वॉटर टैक्स, गंदगी सहित अन्य विषयों को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही उसके निदान के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर किस एप में जुड़े होंगे. जिससे मोबाइल के जरिए ही आप अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं और उसका निदान पा सकते हैं.
पर्यटकों को भी मिलेगी सुविधा
इसके साथ ही ताजमहल भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आगरा आने वाले पर्यटक इस मोबाइल एप के जरिए अन्य स्मारकों के भ्रमण की पूरी जानकारी स्मारकों की टिकट बुकिंग, स्मार्ट बसों में सीट के लिए टिकट बुकिंग, रेस्टोरेंट की पूरी जानकारी जैसी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेगी. जिससे पर्यटकों को लाभ मिलेगा और आने वाले दिनों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
एप के जरिए होगा स्मार्ट सिटी का एहसास
“मेरा आगरा एप” में आगरा के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को जोड़ा गया है. जिसके जरिए लोग अपनी समस्याओं के निदान के लिए प्रयोग में ला सकते हैं. आगरा मंडल आयुक्त डॉ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस एप के जरिए लोगों को काफी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, अब उन्हें इस ऐप के जरिए स्मार्ट सिटी का एहसास होगा, आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए भी इस एप में पूरी जानकारी रखी गई है ताकि पर्यटक जब आगरा आए तो उसे मेरा आगरा एप में पूरी जानकारी और सुविधा का लाभ ले सके.
यह भी पढ़ेंः
Lok Sabha Election 2024: अजय राय की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
[ad_2]