[ad_1]
पटना24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल तक घर का काम संभालने वाली महिलाएं जब रैंप पर खूबसूरत परिधानों में सज-धजकर मॉडलिंग करने उतरी तो हर कोई देखता ही रह गया। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इसमें भाग लेने वाली महिलाएं, रैंप पर इतनी बढ़िया कैट वॉक कर पूरे आत्मविश्वास से निर्णायकों के सवालों का जवाब दे सकेंगी। दरअसल, रविवार को पटना में मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-4 का ग्रैंड फिनाले था। जिसमें डॉली वर्णवाल विजेता बनी।
ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-4
मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-4 की विजेता डॉली वर्णवाल
[ad_2]
Source link