[ad_1]
Varanasi Weather: पूर्वांचल में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसी बीच लगातार बनारस सहित आसपास के जनपद में न्यूनतम पारा भी गिरता जा रहा है. वाराणसी जनपद में मंगलवार के दिन जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जहां एक तरफ मंगलवार के दिन लोगों को दोपहर के वक्त धूप से थोड़ी राहत जरूर मिलती दिखाई दी, लेकिन बुधवार के दिन सुबह से ही लोगों की मुश्किल बढ़ती हुई देखी जा रही है. जनपद में दोपहर के समय भी धूप न निकलने की वजह से लोगों को शीतलहर और ठंड से अधिक समस्याएं झेलनी पड़ रही है.
जनपद का तापमान 6 डिग्री रहने का अनुमान
IMD रिपोर्ट की मानें तो पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड – शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा. इसके अलावा घने कोहरे की वजह से भी लोगों को सुबह और शाम आवागमन के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार – आज वाराणसी जनपद का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा आज और कल आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से धूप खिलने के भी कम आसार हैं. वहीं बीते 25 दिसंबर के बाद से ही वाराणसी सहित आसपास के जनपद में लगातार ठंड और शीतलहर में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
घने कोहरे का असर आवागमन पर भी
बीते हफ्तों से वाराणसी जनपद में घने कोहरे का प्रभाव सुबह और शाम के समय अधिक देखा जा रहा है. इसकी वजह से यातायात सड़क मार्ग , रेल के साथ-साथ विमानों के भी आवागमन पर असर देखा जा रहा है. जहां दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से 7 से 8 घंटे लेट वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहीं हैं, वहीं जनपद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुबह के समय कई विमान को लैंडिंग करने में काफी दिक्कत हो रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से विमान घंटो तक वाराणसी व आसपास जिलों के आसमानी सीमाओं तक चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं.
ये भी पढे़ें: Varanasi News: वाराणसी में कोहरे की वजह से दो घंटे हवा में घूमता रहा विमान, आसमान में अटकी यात्रियों की सांसें
[ad_2]