Bharatpur News: मुख्यमंत्री बनने के बाद गृह जिले का पहली बार दौरा करेंगे सीएम भजनलाल, तैयारियों में जुटा प्रशासन

[ad_1]

Rajasthan News: भरतपुर (Bharatpur) जिले के रहने वाले भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्य की कमान संभालने के बाद वह पहली बार रविवार को भरतपुर जिले का दौरा करने वाले हैं . सीएम भजन लाल शर्मा के जवाहर नगर स्थित आवास के आसपास प्रशासन सड़क की साफ सफाई, बिजली के पोल दुरुस्त करने और सड़क के किनारे कच्ची जगह पर सीमेंट की टाइल्स लगाने में जुटा हुआ है. यह काम उस दिन से चल रहा है जिस दिन बीजेपी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार 17 दिसंबर को भजनलाल शर्मा का भरतपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. भजनलाल शर्मा पहले गिर्राज महाराज के दर्शन करेंगे उसके बाद भरतपुर पहुंच कर सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात कर जनसुनवाई भी करेंगे. वह रात्रि विश्राम भरतपुर में ही करेंगे. इसके बाद 18 तारीख को भरतपुर से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

पड़ोसियों ने की यह शिकायत
जवाहर नगर में मुख्यमंत्री भजनलाल के घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि  पहले यहां पर गंदगी का आलम रहता था, कई बार नगर निगम में शिकायत भी की लेकिन कोई नहीं सुनता था. जवाहर नगर कॉलोनी पॉश कॉलोनी मानी जाती है लेकिन सुविधा और साफ-सफाई के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है लेकिन जब से सीएम के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ है तब से प्रशासन सफाई करने और सड़क-नाली बनाने के काम में जुटा हुआ है.

बता दें कि 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी और भरतपुर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग गए थे. अपने जिले से सीएम बनने पर भरतपुर के लोगों की भजनलाल शर्मा से कई अपेक्षाएं हैं.  

ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: मेवाड़ के लिए राजनीतिक सरगर्मी वाला साल रहा 2023, असम को दिया राज्यपाल, जानें क्या-क्या हुआ

[ad_2]

Leave a Comment