IND Vs SA 2nd T20 Live: आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20, बारिश बन सकती है विलेन; 8 बजे होगा टॉस

[ad_1]

South Africa vs India, 2nd T20: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले रविवार को पहला टी20 बारिश की वजह से रद्द हो जाएगा. अब से कुछ देर में दोनों टीमें गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में भिड़ेंगी. रात 8 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े आठ बजे मैच शुरू होगा. 

सेंट जॉर्ज पार्क में हाई स्कोरिंग मुकाबले बेहद कम देखने को मिले हैं. वैसे इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले गए हैं. इस ग्राउंड पर सर्वोच्च टीम स्कोर 179 रन रहा है. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां चार तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकती है. 

ऋतुराज गायकवाड़ को अंतिम ग्यारह में जगह मिलना मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. दरअसल, शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का खेलना तय है. गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई के साथ मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज एक्शन में दिख सकते हैं. 

मैच प्रिडिक्शन

भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभालेंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ में जीत दर्ज की थी. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम जीत दर्ज कर लेगी. हालांकि दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.

[ad_2]

Source link

Leave a Comment