[ad_1]
India Tour Of South Africa: टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकबले में भी संभवतः नजर नहीं आएंगे. वह अब तक दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच पाए हैं. माना जा रहा है कि वह इस टी20 सीरीज से ही बाहर किए जा सकते हैं. बता दें कि दीपक चाहर के परिवार के एक करीबी सदस्य की तबीयत खराब चल रही है. इस कारण वह पिछले मुकाबले के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके थे.
इससे पहले दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में भी गैर मौजूद थे. परिवार के एक करीबी सदस्य के तत्काल अस्पताल में भर्ती होने के कारण उन्हें जाना पड़ा था. उन्होंने बीसीसीआई से बीच सीरीज में ब्रेक मांगा था. बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि दीपक चाहर की टीम में वापसी उनके परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य पर निर्भर करती है. अगर वह ठीक नहीं होते हैं तो दीपक फिलहाल टीम से नहीं जुड़ पाएंगे.
चोट के चलते टीम इंडिया में परमानेंट जगह नहीं बना पाए दीपक
31 वर्षीय दीपक चाहर ने साल 2018 में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. लेकिन लगातार चोटिल होने के कारण वह टीम से अंदर बाहर होते रहे. हालत यह है कि 5 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में दीपक महज 13 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेल पाए हैं. इस दौरान वह टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी चूकते गए. आईपीएल के पिछले सीजन में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाए थे.
स्विंग बॉलिंग और ताबड़तोड़ बैटिंग में सक्षम
दीपक चाहर तेज गेंदबाजी करते हुए तो कहर मचाने की काबिलियत रखते ही हैं, साथ ही बल्ले से भी ताबड़तोड़ रंग दिखाने में सक्षम हैं. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वह अपने हरफनमौला प्रदर्शन को दिखा चुके हैं. यही कारण है कि चोटों के कारण टीम इंडिया से बार-बार बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया का प्रबंधन उन पर भरोसा बनाए रखे है.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link