[ad_1]
हाइलाइट्स
युवक की चाकू मारकर हत्या
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोटा के इंदिरा नगर के डीसीएम इलाके का है मामला
कोटा. कोटा शहर के डीसीएम इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंदिरा गांधी नगर के डीसीएम इलाके में रहने वाले राहुल वाल्मीकि का शव नाले में पड़ा हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
वहीं हत्या की खबर मिलते ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में इकठ्ठे होकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. मांगें पूरी नहीं होने पर बाल्मीकि समाज के लोगों और मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया. हंगामे को बढ़ता देख मोर्चरी के बाहर 2 थानों की पुलिस, 2 डीएसपी सहित पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं उद्योग नगर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
आरोपियों ने घर से बुलाकर कर दी हत्या
मृतक राहुल के भाई पंकज घूंघट के मुताबिक राहुल रात में अपने घर पर खाना खा रहा था. इसी दौरान सुनील और वीरेंद्र घर आए और उसको बुलाकर ले गए तथा रास्ते में गला रेतकर हत्या कर दी. पंकज के अनुसार राहुल ने शराब की बिक्री को लेकर आपत्ति जताई थी जिसके बाद से सुनील और वीरेंद्र उससे रंजिश पाले हुए थे. पंकज ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. ऐसे में प्रशासन द्वारा परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.
प्रदेश में चाकूबाजी के सबसे ज्यादा मामले कोटा में
कोचिंगनगरी कोटा में चाकूबाजी की वारदातें फिर से बढ़ने लगी हैं. पिछले 2 दिनों के भीतर कोटा में चाकूबाजी के 2 मामले सामने आ चुके हैं. इन घटनाओं में 2 युवक घायल हो गए हैं जबकि 1 युवक की मौत हो गई है. गौरतलब है कि प्रदेश की 35 प्रतिशत से अधिक चाकूबाजी की वारदातें कोटा में हो रही हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
.
Tags: Crime News, Kota news, Kota Police, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 18:37 IST
[ad_2]
Source link