Gonda News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर जाएंगे BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह, अयोध्या के साधु-संत भी रहेंगे साथ

[ad_1]

Gonda News: गोंडा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) अपने लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन परसपुर विकासखंड के एक डिग्री कॉलेज में किया गया था. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के साथ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह खेलते हुए नजर आए. विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया.

21 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव
वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती चुनाव को लेकर के बड़ा बयान दिया कहा कि 11 महीने हो गए और कुश्ती के क्षेत्र में ग्रहण लगा था. आज भी देश का कैंप बंद चल रहा है, लेकिन अब उम्मीद की किरण जगी है. 21 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव होने जा रहा है, उम्मीदवार पहले ही तय हो चुके हैं हम और हमारे साथ जो राज्य हैं उन्होंने और हमने मिलकर के बनारस के रहने वाले संजय सिंह को भारतीय कुश्ती संघ का प्रत्याशी बनाया है. यह हमारे प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे.उन्होंने कहा 50 राज्यों में से 42 राज्यों का समर्थन मुझे शुरू से मिल रहा है. पहले भी चुनाव होता तो हमारे ही प्रत्याशी जीते और 21 दिसंबर को चुनाव होगा तो भी वही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव होने के बाद कुश्ती की गतिविधियां चालू होगी. क्योंकि, देश के लोगों को भरोसा था कि किसी खेल में मेडल आए या ना आए लेकिन कुश्ती में जरूर आएगा.

कुश्ती के नुकसान को करेंगे कवर 
वहीं कुश्ती संघ के चुनाव न होने से कुश्ती जगत में हुए नुकसान को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नुकसान का आंकलन जैसे अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप हुई थी और हमारे पांच बच्चे क्वालीफाई किए थे. लेकिन इस बार एक बच्चा क्वालीफाई किया है तो 80 परसेंट नुकसान तो अभी यही दिखाई दे रहा है. फिर खेल ना होने के कारण अकादमी और अखाड़ों में संख्या 50% हो गई है क्योंकि खेल नहीं हो रहा है और नुकसान काफी हुआ है लेकिन हमको उम्मीद है कि हम लोग इसको कवर कर लेंगे.

अशोक गहलोत पर साधा निशाना
वहीं राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की जिस प्रकार से हत्या हुई है, यह बहुत दुखद है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हर समाज के लिए खड़े होते थे और बड़े कायराना अंदाज में मिलने के बहाने घर में उनकी हत्या की गई है. हम 18 दिसंबर को अयोध्या के साधु संतों के साथ उनके घर जाएंगे और हमने अपने लोगों से अपील किया है कि एक जिले से दो गाड़ी से ही लोग केवल मेरे साथ चल सकते हैं. वहीं गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गहलोत सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है. सुखदेव सिंह गोगामेडी सुरक्षा नहीं मांग रहे थे बल्कि सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट दे रखा था. कहीं ना कहीं यह गहलोत सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है और जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Varanasi News: ज्ञानवापी के याचिकाकर्ता हरिहर पांडे का निधन, मुस्लिम पक्ष ने घर पहुंचकर व्यक्त की संवेदना

[ad_2]

Leave a Comment